Mar 21, 2024
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी हुई है। वो कई दिनों से तेज सिर दर्द से परेशान थे।
Source: @Sadhguru/FB
उनके ब्रेन में पिछले 3-4 सप्ताह से लगातार क्रोनिक ब्लीडिंग हो रही थी जिसके चलते सर्जरी करवानी पड़ी। दिमाग में ब्लीडिंग का कारण सबड्यूरल हेमेटोमा है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में:
Source: @Sadhguru/FB
क्रोनिक सबड्यूरल हेमरेज में खून धीरे-धीरे ड्यूरा की सबसे बाहरी परत के नीचे रिसने लगता है।
Source: express-archives
ब्रेन की बाहरी, मोटी, मजबूत झिल्ली परत को ड्यूरा कहते हैं जो स्कल और वर्टेब्रल कॉलम के नीचे स्थित होती है।
Source: express-archives
सबड्यूरल हेमरेज के लक्षण की बात करें तो इसमें असहनीय सिरदर्द होता है जो बढ़ता जाता है।
Source: express-archives
भ्रम महसूस होना, आंखें खोलने में परेशानी, बोलने में दिक्कत जैसे इसके मुख्य लक्षणों में से एक हैं।
Source: express-archives
इसके अलावा शरीर का एक हिस्सा काम न करना, चलने में समस्या और बार-बार गिर जाना, होश खोने के साथ ही दौरे पड़ने भी इसके लक्षणों में से एक हैं।
Source: express-archives
इसके होने के पीछे वजह के बारे में बात करें तो सिर में चोट लगना, बढ़ती उम्र, एंटी क्लोटिंग मेडिसिन या फिर ज्यादा शराब के सेवन से भी इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
Source: express-archives
बादाम-अखरोट से भी ज्यादा फायदेमंद है ये ड्राई फ्रूट, जानें इसके लाभ