May 30, 2025
नीम करोली बाबा के आदर्शों पर अगर कोई व्यक्ति चले तो जीवन में आने वाली कई सारी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।
नीम करोली बाबा ने धन का सही उपयोग करना भी बताया है। अगर उनके इस नियम को फॉलो कर लें तो आपकी तिजोरी हमेशा भरी रह सकती है।
नीम करोली बाबा के अनुसार धन को अच्छे कामों में खर्च करना चाहिए। इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और उस व्यक्ति को आशीर्वाद मिलता है।
इसके साथ ही जो लोग अपने धन का अच्छे कार्यों में इस्तेमाल करते हैं उनकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है।
नीम करोली बाबा के अनुसार, धन कमाने से पहले धन कोष को खाली करना जरूरी है। इसका यह अर्थ हुआ कि धन को अच्छे कामों में लगाने से इसमें हमेशा वृद्धि होती है।
धन संचय करने से बेहतर है कि उसे ऐसे लोगों पर इस्तेमाल करें जो गरीब और जरूरतमंद हैं। क्योंकि, धन संचय करने वाले व्यक्ति से अधिक अमीर वह है जो अपने पैसे को जरूरतमंद लोगों की मदद में लगाता है।
इसके साथ ही नीम करोली बाबा कहते थे कि अगर आपका इकट्ठा किया हुआ पैसा किसी जरूरतमंद के काम नहीं आता तो ऐसा धन व्यर्थ है।
नीम करोली बाबा के अनुसार व्यक्ति का सबसे बड़ा धन अच्छा चरित्र और ईश्वर के प्रति भक्ति है।
आप अपना धन कहां और कैसे उपयोग कर रहे हैं यह भी जरूरी है। यदि आपका चरित्र और आचरण दोनों ही अच्छा है तो यही ईश्वर की सच्ची भक्ति है। ऐसे इंसान से बड़ा धनवान कोई नहीं।
गर्मियों में जामुन खाने के ये 7 फायदे आपको कोई नहीं बताएगा