Feb 07, 2024

Rose Day पर गुलाब देने में आप भी तो नहीं करते ये गलतियां

Suneet Kumar Singh

गुलाब देने में अकसर लोगों से गलतियां हो जाती हैं। आइए जानते हैं किस रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है।

Source: pexels

लाल गुलाब

लाल गुलाब का मतलब रोमांटिक और प्यार से भरा हुआ होता है। आप अपने लव पार्टनर को लाल गुलाब दे सकते हैं और अपनी फिलिंग्स के बारे में बता सकते हैं।

पिंक रोज़

गुलाबी गुलाब भी काफी खूबसूरत और आकर्षक लगता है। यह खुशी का प्रतीक होता है। यह आप अपने भाई-बहन, दोस्त, टीचर, माता-पिता को दे सकते हैं। जिससे आप उनके लिए अपनी स्नेह को दिखा सके।

पीला गुलाब

वैलेंटाइन डे के दौरान पीला गुलाब अपने दोस्तों को देना दोस्ती की निशानी होती है।

यह आप अपने बेस्ट फ्रेंड को भी दे सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते की मजबूती को देखा जाता है।

नारंगी गुलाब

नारंगी गुलाब प्यार के इजहार का प्रतीक है। अगर आप किसी से अपना प्रेम जाहिर करना चाहते हैं तो उसे नरंगी गुलाब दे सकते हैं।

व्हाइट रोज़

वैसे तो लोग ज्यादातर सफेद गुलाब अवॉइड करते हैं लेकिन यह शांति, यूनिटी का प्रतीक होता है।

अगर आप किसी से माफी मांगना चाहते हैं और पुराने गिले शिकवे में हटाना चाहते हैं। तो आप सफेद गुलाब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पर्पल रोज़

हल्का बैंगनी रंग का गुलाब हमेशा एकतरफा प्यार को व्यक्त करने के लिए दिया जाता है।

रसोई में गलती से भी खत्म न होने दें ये चीजें, चली जाती है बरकत