Rose Day 2023: रोज डे पर गुलाब के साथ इन शायरियों से जीतें अपने महबूब का दिल
Source: Freepik
Feb 07, 2023
Priya Sinha
रोज़ डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में यहां पढ़ें शानदार शायरी जिनकी मदद से आपके लिए दिल की बात कहना आसान हो जाएगा –
Source: Pexel
रोज-रोज रोज डे आए,फिर तू मेरे लिए गुलाब लाए,इसी बहाने से सही,तू मुझसे मिलने तो आए!हैप्पी रोज डे
Source: Freepik
फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगीमुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगीजीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआहार कर खुशियां मनाना भी ज़िंदगीहैप्पी रोज डे डियर !
Source: Pexel
फूल टूट कर भी खुशबू देता हैआपका साथ अच्छी यादें देता हैहर शख्स का अपना अंदाज हैकोई जिंदगी में प्यार तोकोई प्यार में जिंदगी देता हैहैप्पी रोज़ डे लव !
Source: Pexel
यूं तो प्यार जताने के लिए,किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा है तुझे।हैप्पी रोज डे
Source: Freepik
आज मैं ये इजहार करता हूंजान भी तुझ पर निसार करता हूंबेहिसाब, बेशुमार करता हूंमैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूंहैप्पी रोज़ डे डियर!
Source: Pexel
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरहनाम आपका रोशन रहे आफताब की तरहगम में भी आप हंसते रहे फूलों की तरहअगर हम इस दुनिया में न रहे आज की तरहहैप्पी रोज़ डे डियर !
Source: Pexel
ना जाने कितने दिलों कोजोड़ देगा आज,डाली से टूटकर वो एकफूल गुलाब का…हैप्पी रोज़ डे माय लव