Rose Day 2023: जानें किस रंग के गुलाब का क्या है मतलब

Feb 07, 2023Rituraj

Source:@kiaraaliaadvani/Insta

फरवरी का महीना प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए बेहद खास होता है। किसी को इजहार करना रहता है, तो किसी को इकरार करना रहता है।

आज हम बात करने जा रहे हैं गुलाब के फूलों की। हम आपको बताएंगे कि किस रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है।

पिंक गुलाब किसी को इंप्रेस करने के लिए दिया जाता है। पिंग गुलाब देने से आपके प्यार और मोहब्बत में मधुरता बनी रहती है।

लाल गुलाब प्यार का इजहार करने के लिए दिया जाता है। इस वैलेंटाइन-डे के दिन अगर आप अपनी प्रेमिका से प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो उसको लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करें।

रिश्ते में कोई खटास या फिर बिगड़े रिश्ते को ठीक करने के लिए अपने प्रेमी या प्रेमिका को सफेद गुलाब देना चाहिए। 

पीला रंग दोस्ती यारी का प्रतीक माना जाता है। अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं, तो फिर आप पीला गुलाब दें।