Feb 20, 2024

Rituraj Singh: हार्ट अटैक से कितना अलग है कार्डियक अरेस्ट, जानें लक्षण और बचाव

Vivek Yadav

टीवी के मशहूर अभिनेता ऋतुराज सिंह की 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है। कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक दोनों अलग-अलग होते हैं। आइए जानते हैं इसके लक्षण और बचाव:

Source: @riturajksingh/Insta

कार्डियक अरेस्ट

कार्डियक अरेस्ट में हृदय अचानक काम करना बंद कर देता है। ऐसे में हृदय की धड़कन अचानक रुक जाती है और शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में खून का बहाव बंद हो जाता है।

Source: @riturajksingh/Insta

जब आर्टिरीज में ब्लड फ्लो रुक जाता है या खत्म हो जाता है तब ऑक्सीजन की कमी से हार्ट का वह भाग डेड होने लगता है तब हार्ट अटैक आता है।

Source: freepik

कार्डियक अरेस्ट में व्यक्ति बेहोश हो जाता है और तुरंत इलाज न मिलने पर उसकी मृत्यु भी हो सकती है।

Source: freepik

लक्षण

कार्डियक अरेस्ट में व्यक्ति को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। ये सबसे अहम लक्षणों में से एक है।

Source: freepik

सीने में दर्द

सीने में दर्द या बेचैनी होना दिल का दौरा पड़ने का सबसे आम लक्षण है। ये आपको दबाव, जकड़न या सीने पर भारीपन जैसा महसूस हो सकता है। साथ ही ये दर्द बाईं ओर या छाती के बीच में हो सकता है।

Source: freepik

बचाव

सीने में दर्द, तेज दिल की धड़कन, कमजोरी, चक्कर आना और सांस लेने में तकलीफ भी इसके लक्षण हैं। ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जाती है।

Source: pexels

सीपीआर

इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट आता है तो इस स्थिति में सीपीआर देकर उसकी जान बचाई जा सकती है।

Source: freepik

‘पर्पल कैबेज’ करे कैंसर समेत इन बीमारियों के खतरे को कम