चिया सीड्स के खाने का सही तरीका क्या है?

Aug 18, 2025, 03:50 PM
Photo Credit : ( Unsplash )

पिछले कुछ समय से चिया सीड्स के सेवन का चलन काफी बढ़ गया है। इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत की बेहद लाभकारी होते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

चिया सीड्स का सेवन वजन कम करने से लेकर हार्ट तक के लिए फायदेमंद बताया गया है।

Photo Credit : ( Unsplash )

काफी लोग ऐसे हैं जो चिया सीड्स का सेवन करते वक्त कई गलती कर बैठते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं चिया सीड्स के सेवन का सही तरीका क्या है?

Photo Credit : ( Pexels )

खाने का सही तरीका

चिया सीड्स को खाने से करीब 30 मिनट पहले पानी, जूस या फिर दूध में भिगो देना चाहिए।

Photo Credit : ( Pexels )

क्यों भिगोकर खाना चाहिए

भिगोने के बाद चिया सीड्स का आकार बढ़ जाता है जिससे पाचन शक्ति और पोषक तत्वों का अब्जॉर्प्शन बढ़ता है।

Photo Credit : ( Freepik )

मात्रा

नियमित रूप से 1 चम्मच चिया सीड्स का सेवन लाभकारी बताया गया है।

Photo Credit : ( Freepik )

खाने का सही समय

चिया सीड्स खाने का सबसे उत्तम समय सुबह के वक्त खाली पेट बताया गया है। दरअसल, इस दौरान इसके सेवन से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है जिससे वजन कम होता है।

Photo Credit : ( Pexels )

किस वक्त न खाएं

दोपहर के वक्त या फिर रात में सोने से पहले चिया सीड्स का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

Photo Credit : ( Pexels )
Photo Credit : ( Freepik )