Mar 06, 2025

सबसे अमीर बाबा, योग गुरु रामदेव से भी ज्यादा है संपत्ति

Vivek Yadav

भारत को ऋषि-मुनियों और साधुओं का देश कहा जाता है।

Source: @Gurudev Sri Sri Ravi Shankar/FB

देश के अमीर बाबा

बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर और जग्गी वासुदेव जैसे कई और बाबा हैं जिनकी गिनती देश के अमीर बाबाओं में होती है।

Source: @Swami Ramdev/FB

बाबा राम देव से भी अमीर

लेकिन एक बाबा ऐसे भी हैं जो योग गुरु रामदेव से भी काफी अमीर हैं।

Source: @Swami Ramdev/FB

नित्यानंद

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि विवादित धर्मगुरु नित्यानंद हैं जो देश के सबसे अमीर बाबाओं में से एक हैं।

Source: @KAILASA's SPH JGM Nithyananda Paramashivam/FB

खुद का है देश

यौन शोषण के आरोपी नित्यानंद भारत छोड़कर जा चुके हैं और उनका दावा है कि उन्होंने अपना खुद का एक देश बसा लिया है।

Source: @KAILASA's SPH JGM Nithyananda Paramashivam/FB

नित्यानंद का कैलासा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नित्यानंद ने इक्वाडोर के पास एक द्वीप खरीदा है जिसको उन्होंने कैलासा नाम दिया है।

Source: @KAILASA's SPH JGM Nithyananda Paramashivam/FB

इतनी है संपत्ति

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार नित्यानंद के पास कुल 10,000 करोड़ की संपत्ति है। वहीं, बाबा रामदेव की कुल संपत्ति करीब 1400 करोड़ रुपये है।

Source: @KAILASA's SPH JGM Nithyananda Paramashivam/FB

यहां से खूब आता है पैसा

नित्यानंद के नाम पर दुनियाभर में कई गुरुकुल, आश्रम और मंदिर चल रहे हैं जहां से उनकी मोटी कमाई होती है।

Source: @KAILASA's SPH JGM Nithyananda Paramashivam/FB

सहरी में जरूर खाएं ये 5 चीज, नहीं होगी बॉडी में कमजोरी