Mar 06, 2025
भारत को ऋषि-मुनियों और साधुओं का देश कहा जाता है।
Source: @Gurudev Sri Sri Ravi Shankar/FB
बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर और जग्गी वासुदेव जैसे कई और बाबा हैं जिनकी गिनती देश के अमीर बाबाओं में होती है।
Source: @Swami Ramdev/FB
लेकिन एक बाबा ऐसे भी हैं जो योग गुरु रामदेव से भी काफी अमीर हैं।
Source: @Swami Ramdev/FB
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि विवादित धर्मगुरु नित्यानंद हैं जो देश के सबसे अमीर बाबाओं में से एक हैं।
Source: @KAILASA's SPH JGM Nithyananda Paramashivam/FB
यौन शोषण के आरोपी नित्यानंद भारत छोड़कर जा चुके हैं और उनका दावा है कि उन्होंने अपना खुद का एक देश बसा लिया है।
Source: @KAILASA's SPH JGM Nithyananda Paramashivam/FB
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नित्यानंद ने इक्वाडोर के पास एक द्वीप खरीदा है जिसको उन्होंने कैलासा नाम दिया है।
Source: @KAILASA's SPH JGM Nithyananda Paramashivam/FB
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार नित्यानंद के पास कुल 10,000 करोड़ की संपत्ति है। वहीं, बाबा रामदेव की कुल संपत्ति करीब 1400 करोड़ रुपये है।
Source: @KAILASA's SPH JGM Nithyananda Paramashivam/FB
नित्यानंद के नाम पर दुनियाभर में कई गुरुकुल, आश्रम और मंदिर चल रहे हैं जहां से उनकी मोटी कमाई होती है।
Source: @KAILASA's SPH JGM Nithyananda Paramashivam/FB
सहरी में जरूर खाएं ये 5 चीज, नहीं होगी बॉडी में कमजोरी