Jan 23, 2024

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शानदार स्पीच के आसान टिप्स

Suneet Kumar Singh

गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप किसी कार्यक्रम में स्पीच देने जा रहे हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर लोगों की तालियां बटोर सकते हैं:

Source: pti

स्पीच को रखें शॉर्ट

इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपका गणतंत्र दिवस भाषण छोटा और अच्छा हो। क्योंकि ज्यादा लंबा स्पीच सुनने वालों को अच्छी नहीं लगती है और उनका ध्यान हट जाता है।

Source: canva

शायरी से करें शुरुआत

सुनने वालों के अभिवादन के साथ ही अपने भाषण की शुरुआत देशभक्ति से ओतप्रोत किसी शायरी से करें।

Source: pti

सरल शब्दों का करें चुनाव

अपने भाषण में ज्यादा जटिल शब्दों और वाक्यों से दूर रहें। शब्दों का चुनाव ऐसे करें कि हर किसी को समझ में आए।

Source: canva

सुनने वाले की भाषा बोलें

आप किन लोगों के बीच भाषण दे रहे हैं इसका ख्याल रखना बहुत जरूरी है। अपनी स्पीच को अपने सुनने वालों की रुचि के हिसाब से तैयार करें।

Source: pti

भाषण का अंत

भाषण का अंत देशप्रेम की शपथ के साथ करें। अपने श्रोताओं से भी आह्वान करें कि वह भी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

Source: canva

भारत माता की जय और जय हिंद जैसे नारों से आप अपने भाषण को खत्म कर लोगों की तालियां लूट सकते हैं।

Source: canva

रिवीजन जरूरी

परिचय और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अपने भाषण का कई बार अभ्यास करें। बार-बार पाठ करने से आपको मंच पर अधिक सहजता मिलेगी।

Source: pti

जानिए खुद कितनी देर पढ़ाई करते हैं विकास दिव्यकीर्ति