इन घरेलू नुस्खों से दूर करें नाखून चबाने की बुरी आदत

Source: Pexel

Source: Pexel

घरेलू नुस्खे

नाखून चबाने की आदत ज्यादातार लोगों को होती है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिससे नाखुन चबाने की आदत से छुटकारा मिल सकता है।

Source: Pexel

छोटे नाखून

सबसे पहले आप अपने नाखूनों को छोटा रखें क्योंकि इससे नाखून कभी चबाने की आदत नहीं लगेगी।

Source: Pexel

मैनीक्योर

नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए मैनीक्योर करें क्योंकि फिर आपका मन इन्हें चबाने का नहीं करेगा।

Source: Pexel

नेलपेंट

नाखून चबाने की आदत से बचने के लिए आप नाखूनों में खराब स्वाद का नेलपेंट लगा सकती हैं क्योंकि जब-जब आप नाखूनों को चबाएंगी तब-तब इसका खराब स्वाद आपको ऐसा करने से रोकने में मदद करेगा।

Source: Pexel

नेल एक्सेसरीज

नाखून चबाने की बुरी आदत से बचने के लिए आप नेल एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं या आप किसी बैंडेज से भी इसको कवर कर सकते हैं।

Source: Pexel

ध्यान भटकाएं

कोशिश करें उस स्थिति को जानने की जब आपको नाखून चबाने की इच्छा होती है और फिर ऐसी स्थिति जब भी आए आप अपना ध्यान हटा भटका लें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें