May 11, 2025

बच्चों के साथ ट्रैवल करते वक्त याद से साथ में रख लें यह पांच सामान

Shravani Shailja

बच्चों के साथ ट्रैवल करना कितना जिम्मेदारी भरा काम है, यह सिर्फ वो ही जानता है, जिन्हें ऐसा करना पड़ता है। पैरेंट्स खासकर मम्मियां इस बात का ध्यान रखती हैं कि कोई भी सामान छूटे ना।

आज हम आपको बताएंगे वो पांच सामान जो बच्चों के साथ ट्रैवल करते वक्त जरूर पैक करना चाहिए।

अगर आपके बच्चे 3 साल से छोटे हैं तो ये जरूरी है कि आप डॉयपर, वाइप्स और बेबी क्रीम रखें। ये बच्चों के हाइजीन को मेनटेन करने के लिए बहुत जरूरी होता है।

छोटे बच्चों के साथ ट्रैवल करते वक्त हमेशा कपड़ों के कुछ एक्सट्रा सेट पैक किया करें। ऐसा इसलिए कि अगर किसी तरह की अप्रत्याशित स्थिति आती है तो आपको परेशानी ना हो।

बच्चों के साथ अगर सफर कर रहे हैं तो साथ में तरह तरह की खाने की चीजें रखें। बच्चों का हमेशा कुछ ना कुछ खाने का मन होता ही रहता है।

लंबे सफर में बच्चे बोर ना हों इस लिए उनके मनोरंजन के लिए उनके कुछ पसंदीदा खिलौने जरूर साथ रख लें। ऐसा नहीं करने पर वे लंबे सफर में बोर हो सकते हैं और फिर शरारत करना शुरू कर सकते हैं।

बच्चों के साथ सफर करने के दौरान साथ में फर्स्ट एड किट और बेसिक मेडिसिन रखना बहुत जरूरी होता है। बच्चे अनप्रिडिक्टेबल होते हैं। जरूरत के समय आपको परेशान ना होना पड़े, इसलिए ऐसा करना जरूरी है।

चीकू खाने से शरीर को एक-दो नहीं… मिलेंगे 7 कमाल के फायदे