Mar 04, 2024
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन से पहले जानवरों के पुनर्वास को समर्पित अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'वनतारा' को लॉन्च किया था। यह एक रेस्क्यू सेंटर है जो गुजरात में जामनगर रिफाइनरी कॉम्पलेक्स के ग्रीन बेल्ट एरिया में बना है।
Source: Reliance
इस एनिमल रेस्क्यू सेंटर में देश-विदेश में प्रताड़ित, शोषित और घायल जानवरों को यहां लाया जाएगा और उनका इलाज भी किया जाएगा। एक इंटरव्यू के दौरान अनंत अंबानी ने बताया था कि इस सेंटर में जानवरों को कैसा खाना दिया जाएगा।
Source: Reliance
अनंत अंबानी ने बताया था कि वनतारा में हेड न्यूट्रिशनिस्ट का नाम प्रोफेसर पेट्रा है जो जर्मनी से हैं। उनके अंडर 40 इंडियन न्यूट्रिशनिस्ट काम कर रहे हैं।
Source: Reliance
3,000 एकड़ में बने इस वनतारा में 200 हाथियों सहित हजारों जानवरों को बचाकर लाया गया है। इस रेस्क्यू सेंटर की खास बात ये है कि यहां जानवरों के लिए खास भोजन तैयार किया जाता है।
Source: Reliance
हाथियों को डाइट में लड्डू दिए जाते हैं। पुराने समय में महावत हाथियों को लड्डू खिलाते थे इसलिए लगभग 83 साल पुराने महावतों से लड्डू बनाने की रेसिपी पूछी गई और उसी विधि से इन्हें बनाया जाता है।
Source: Reliance
जिन हाथियों की उम्र 80 साल से अधिक हो जाती है और वो दांतों से चबा नहीं सकते, तो उन्हें जूस भी दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें हिमाचल के सेब भी खिलाए जाते हैं।
Source: Reliance
इसके अलावा हाथियों को रोजाना खिचड़ी भी दी जाती है। हाथियों के लिए बनने वाली इस खिचड़ी में जो सामग्री डाली जाती है वो भी केरल के एक पशु वैद्य ने बताई है। हाथियों के लिए बनने वाली यह खिचड़ी सिर्फ हाथी नहीं बल्कि इंसान भी खा सकते हैं।
Source: Reliance
वहीं, हाथी रोजाना रोटी भी खाते हैं। उनके लिए स्पेशल रोटी बनती है। उन्हें 5 रोटी सुबह और 5 रोटी शाम को खिलाई जाती है। इसके साथ ही जब हाथियों को दवा दी जाती है या उनका ब्लड सैंपल लिया जाता है तो उन्हें ट्रीट के तौर पर पॉपकॉर्न खिलाए जाते हैं।
Source: Reliance
नाभि में तेल लगाएंगे तो एड़ी से चोटी तक दिखेगा असर