Jan 31, 2024

किसी IAS से भी ज्यादा है मुकेश अंबानी के कुक की सैलरी

Suneet Kumar Singh

मुकेश अंबानी दुनिया बड़े रईसों में शुमार हैं। मुंबई में एंटीलिया नाम का उनका शानदार बंगला है।

Source: @Ambani_fc/insta

इस 27 मंजिला घर में करीब 600 स्टाफ काम करते हैं। स्टाफ को काफी मोटी सैलेरी मिलती है।

मुकेश अंबानी के घर में शाकाहारी भोजन ही बनता है। हालांकि परिवार के कुछ सदस्य अंडे खाते हैं तो उनके लिए अंडे के व्यंजन भी बनते हैं।

मुकेश अंबानी की डाइट में रोटी, चावल दलिया खिचड़ी और सलाद शामिल है। वह गुजराती पकवान भी चाव से खाते हैं।

मुकेश अंबानी के यहां कुक्स की पूरी टीम काम करती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कुकिंग स्टाफ में सौराष्ट्र और नेपाल के कुक शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एंटीलिया में काम करने वाले एक कुक की सैलरी 2 लाख रूपये या उससे भी ज्यादा है। सिर्फ़ कुक ही नहीं, बल्कि एंटीलिया में काम करने वाला हर कर्मी लगभग इतनी ही सैलरी उठा रहा है।

यह गौर करने वाली बात है एक IAS की शुरूआती सैलरी करीब 1 लाख या थोड़ी ज्यादा होती है। ऐसे में है न अंबानी के कुक की सैलरी ज्यादा।

मुकेश अंबानी के स्टॉफ़ को सैलरी के साथ ही इंश्योरेंस और एजुकेशन अलाउंस भी मिलता है। उससे भी बड़ी बात ये है कि मुकेश अंबानी के कुछ स्टाफ़ के बच्चे अमेरिका में पढ़ाई तक करते हैं।

किचन से तुरंत हटा दें ये चीजें, नहीं तो समस्याओं से घिर जाएगा घर