Feb 06, 2024

दिमाग तेज करना चाहते हैं तो रोज़ करें ये 8 काम

Shahina Noor

दिमाग तेज चाहिए

बॉडी की रफ्तार की तरह दिमाग की रफ्तार भी तेज करना चाहते हैं तो दिमाग की कसरत कीजिए।

Source: freepik

दिमाग की कसरत कैसे करें?

दिमाग की कसरत से मतलब है कि आप जॉगिंग और वॉकिंग की तरह ही अपने ब्रेन की एक्सरसाइज करें। दिमाग को रिलेक्स करना भी दिमाग की एक्सरसाइज है।

Source: freepik

मेडिटेशन करें दिमाग तेज होगा

ब्रेन को ज्यादा एक्टिव करने के लिए आप मेडिटेशन करें। मेडिटेशन करने से ब्रेन की पावर बढ़ती है।

Source: freepik

जॉगिंग करें ब्रेन पावर बढ़ेगी

जॉगिंग करने का असर सिर्फ शरीर पर ही नहीं पड़ता बल्कि ब्रेन पर भी पड़ता है। शारीरिक गतिविधियां जहां बॉडी को स्ट्रॉन्ग बनाती हैं वहीं ब्रेन को शार्प करती हैं।

Source: freepik

डायट से करें ब्रेन को शार्प

हेल्दी डाइट ब्रेन को शार्प करती है। ब्रेन की हेल्थ के लिए डाइट में प्रोटीन,विटामिन डी,कैल्शियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स का सेवन करें।

Source: freepik

उल्टे हाथ से ज्यादा काम करें ब्रेन तेज होगा

कई रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि उल्टे हाथ से काम करने वालों का दिमाग तेज होता है। जो लोग दोनों हाथों का बराबर इस्तेमाल करते हैं उनका दिमाग शार्प रहता है।

Source: freepik

सुडोकू खेले

सुडोकू खेलने से दिमागी क्षमता बढ़ती है। सुडोकू खेलना ब्रेन की बेहतरीन एक्सरसाइज है।

Source: freepik

सुबह जल्दी उठें ब्रेन तेज होगा

ब्रेन को तेज करना चाहते हैं तो सुबह जल्दी उठने की आदत डालें। सुबह जल्दी उठने से याददाश्त तेज होती है।

Source: freepik

10 वड़ा पाव खाकर भी इतनी स्लिम कैसे हैं Ankita Lokhande? खुद बताया सीक्रेट