Apr 26, 2024
रीठा बालों के लिए एक बेहतरीन क्लींजर है जो कि स्कैल्प की सफाई में मददगार है।
रीठा के अंदर कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि बालों में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर इनकी ग्रोथ बढ़ाते हैं।
Source: freepik
रीठा बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाने में मददगार है। इससे बालों की चमक बढ़ती है।
Source: freepik
अगर आपके बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं तो आपको रीठा का इस्तेमाल करना चाहिए।
Source: freepik
रीठा एंटीबैक्टीरियल भी है जो कि डैंड्रफ को साफ करने में मददगार है।
Source: freepik
अगर आपके बाल दोमुंहे हैं तब भी रीठा का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
Source: freepik
रीठा बालों की कंडीशनिंग में भी मददगार है और ये इसकी बनावट में सुधार करता है।
Source: freepik
तो, बालों को वॉश करने से 2 घंटे पहले रीठा पानी में भिगो दें और इससे मैश करके इसका पानी निकाल लें। इससे अपने बालों को वॉश करें। आप रीठा का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: freepik
सत्तू से लेकर शिकंजी तक, जानें गर्मियों के 7 देसी ड्रिंक्स