Apr 29, 2024

गर्मियों में संजीवनी की तरह काम करता है ये ड्रिंक, रोज पीना कर दें शुरू

Archana Keshri

गर्मी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और इस मौसम में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इस मौसम में तेज धूप और गर्मी के कारण अक्सर लोगों को थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है।

Source: pexels

ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए समय-समय पर पानी पीते रहना चाहिए। लेकिन पानी के अलावा अगर आप पानी में नींबू मिलाकर पीते हैं तो इससे आपके शरीर को कई फायदे हो सकते हैं।

Source: pexels

एनर्जी

गर्मियों में नींबू पानी आपको ताजगी देता है। यह शरीर को पोषण देने के साथ-साथ आपको टॉक्सिन्स से भी बचाता है। नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है और इसमें साइट्रिक एसिड भी होता है।

Source: pexels

इम्यूनिटी

इसके अलावा नींबू में कार्ब्स, प्रोटीन, फास्फोरस, सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ई, फोलेट आदि पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।

Source: pexels

पेट की समस्या

नींबू पानी में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो पाचन तंत्र को मजबूत रखने में भी मदद करते हैं। अगर आपको पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज, एसिडिटी, पेट फूलना आदि है तो आप इससे राहत पा सकते हैं।

Source: pexels

वजन

इसके साथ ही नींबू में पेक्टिन होता है जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है। इससे वजन कम करने की आपकी कोशिश को और फायदा मिल सकता है। साथ ही यह फैट कम करने में भी मदद करता है।

Source: pexels

ब्लड प्रेशर

ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी नींबू पानी का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन सी और साइट्रिक एसिड ब्लड प्रेशर को संतुलित करने में मदद कर सकते हैं।

Source: pexels

इसके लिए अपने दिन की शुरुआत चाय/कॉफी से अलग गुनगुना पानी पीकर करें। बेहतर नतीजों के लिए आप गुनगुने पानी में आधे नींबू का रस मिला सकते हैं। इससे आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहेगी, साथ ही आपका मेटाबोलिज्म भी बूस्ट होगा।

Source: pexels

डायबिटीज मरीजों को गर्मियों में नहीं खाने चाहिए ये 6 फूड्स