Feb 20, 2024

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी में होंगे ये सख्त नियम

Archana Keshri

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं।

Source: rakulpreet/instagram

रकुल और जैकी की शादी में परिवार के सदस्यों के साथ क्लोज फ्रेंड भी शामिल होंगे। हालांकि, शादी में मेहमानों के लिए कई सख्त नियम भी बनाए गए हैं।

Source: jackkybhagnani/instagram

रकुल और जैकी दोनों ही प्राइवेसी पसंदीदा इंसान हैं। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं।

Source: rakulpreet/instagram

ऐसे में इन दोनों कपल ने मिलकर अपनी शादी के लिए कई सख्त नियम बनाए हैं। खबरों के अनुसार, कपल ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों के फोन इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई है।

Source: rakulpreet/instagram

रकुल और जैकी ने अपनी शादी इको-फ्रेंडली तरीके से करने का प्लान किया है। एक तरफ उन्होंने शादी में किसी भी तरह के पटाखे न जलाने की योजना बनाई गई है

Source: rakulpreet/instagram

वहीं, दोस्तों और मेहमानों को उन्होंने शादी का डिजिटल कार्ड यानी ई-कार्ड भेजा हैं। उनका यह वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था। ब्लू एंड व्हाइट थीम पर बने इस वेडिंग कार्ड में समुद्र के किनारे के नजारे को दर्शाया गया है।

Source: jackkybhagnani/instagram

वहीं शादी में मेहमानों की सेहत का भी पूरा-ख्याल रखा गया है। दरअसल, फिटनेस फ्रीक रकुल हेल्दी डाइट में यकीन रखती हैं। ऐसे में मेन्यू में ग्लूटेन फ्री और शुगर फ्री व्यंजन परोसे जाएंगे।

Source: rakulpreet/instagram

बता दें, रकुल और जैकी की शादी गोवा के आलीशान होटल आईटीसी ग्रैंड में होने वाली है।

Source: jackkybhagnani/instagram

कितने दिनों में सड़ जाते हैं अंडे? जानें कैसे करें पहचान