रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाई के हाथों पर राखी बांधकर जिंदगी भर अपनी रक्षा करने का वचन मांगती है। भाई की सुख समृद्धि बढ़ाना चाहती हैं, तो आरती की थाली में इन 5 चीजों को जरूर से रखें –
भाई को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए अपनी आरती की थाली में राखी जरूर से रखें।
भाई की दीर्घायु और उसे बुरे ग्रहों से बचाने के लिए आरती की थाली में चंदन रखना ना भूलें।
भाई के माथे पर रोली और अक्षत के साथ दही भी मिलाकर तिलक करें। ऐसा करने से आपके भाई का जीवन खुशियों से भर सकता है।
आरती का थाल बिना दीपक के पूरा नहीं माने जाएगा। दीपक को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है।
आपके रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रहे इसलिए आरती के थाल में मिठाई भी याद से रखें।
राखी बांधते समय भाई का मुख पूरब दिशा तो बहन का मुख पश्चिम दिशा में होना चाहिए। सबसे पहले भाई को रोली, अक्षत और दही का तिलक लगाएं, आरती उतारें, मिठाई खिलाएं और फिर भाई की दहिने कलाई पर राखी बांधें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें