Aug 25, 2023Priya Sinha
Source: Pixabay
31 अगस्त, 2023 को पूरे भारत में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा।
Source: Unsplash
चलिए आपको बताते हैं भाई को कैसी राखी भूलकर भी नहीं बांधनी चाहिए –
Source: Pixabay
राखी में अगर काला धागा या काले रंग का प्रयोग किया गया हो तो उसे भाई की कलाई पर ना बांधें।
Source: Pixabay
देवी-देवताओं की तस्वीर वाली राखी भी भाई को नहीं बांधनी चाहिए क्योंकि ये अपवित्र हो जाती है।
Source: Pixabay
भाई की राखी खरीदते समय ध्यान रखें कि उसपर किसी तरह का कोई अशुभ चिन्ह ना बना हो।
Source: Pixabay
टूटी हुई राखी भी भाई को ना बांधें क्योंकि इससे उसके जीवन में नकारात्मकता आ जाएगी।
Source: Unsplash
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें