Jul 26, 2024

Raksha bandhan 2024: इस बार राखी पर क्या पहनेंगी आप? यहां से लें Outfit ideas

Pallavi Kumari

Raksha bandhan 2024 इस बार 19 अगस्त को है। इस बार राखी पर आप डिजाइनर शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं।

Source: instagram

इस बार राखी पर आप एक फ्लोरल ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। जैसे एक फ्रॉक सूट।

Source: instagram

रक्षा बंधन पर आप एक सुंदर सी सिंपल साड़ी पहन सकती हैं।

Source: instagram

कुछ नहीं तो आप एक प्लाजो कुर्ती भी ट्राई कर सकती हैं।

Source: instagram

आप राखी के मौके पर एक पारंपरिक साड़ी भी पहन सकती हैं जैसे मृणाल ठाकुर ने पहनी है।

Source: instagram

आप बनारसी कपड़े में एक सूट का जोड़ा सिलवाकर इस बार रक्षा बंधन पर पहन सकती हैं।

Source: instagram

अंत में कुछ नहीं तो आप गाउन टाइप कुर्ती भी इस मौके पर पहन सकती हैं।

Source: instagram

तो अभी से समय है, प्लान करें और फिर वैसा ही आउटफिट बनवाकर ट्राई करें।

Source: instagram

बरसात के मौसम में फंगल इंफेक्शन से कैसे पाएं छुटकारा? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें