Raksha Bandhan 2023: भद्रकाल में राखी बांधना क्यों माना जाता है अशुभ?

Aug 29, 2023Priya Sinha

भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोगों में इस बार बहुत कंफ्यूजन हो रखी है।

Source: Pixabay

लोगों के मन में ये सवाल है कि रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाएं या 31 अगस्त को?

Source: Pixabay

आपको बता दें कि इस बार रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनेगा लेकिन भद्रा के साए की वजह से शुभ मुहूर्त का खास ख्याल रखना होगा।

Source: Pixabay

30 अगस्त को लगभग पूरे दिन ही भद्रा का साया रहेगा और 31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सिर्फ सुबह कुछ देर तक ही है।

Source: Social Media

आप 30 अगस्त को रात 9 बजकर 2 मिनट के बाद राखी बांध सकते हैं या फिर 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले।

Source: Unsplash

शास्त्रों के अनुसार भद्रा को सूर्य की पुत्री और शनिदेव की बहन बताया गया है। इसलिए शुभ कार्यों में भद्रा का साया अशुभ माना जाता है।

Source: Social Media

पौराणिक कथा के अनुसार शुर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रकाल में राखी बांधी थी, जिसके कारण रावण का सर्वनाश हुआ था।

Source: Social Media

यही कारण है कि भद्रा के समय राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।

Source: Pixabay