Jul 19, 2025

राजस्थानी लहसुन की चटनी कैसे बनाएं? इस तरह आसानी से करें तैयार

SONU GUPTA

राजस्थानी लहसुन की चटनी तीखे स्वाद और देसी खुशबू से भरपूर होती है। इसे खासतौर पर दाल-बाटी, बाजरे की रोटी या पराठे के साथ खाया जाता है।

सामग्री

लहसुन की कलियां, सूखी लाल मिर्च, छोटा टमाटर, छोटा चम्मच जीरा, 2 चम्मच तेल और नमक

लहसुन छीलें और मिर्च भिगोएं

लहसुन की कलियों को छील लें और लाल मिर्च को 10-15 मिनट गर्म पानी में भिगो दें, जिससे वो नरम हो जाएं।

मिक्सर में पीसें

लहसुन, भिगोई हुई मिर्च, टमाटर, नमक और थोड़ा पानी डालकर मिक्सर में दरदरी पेस्ट बना लें।

तेल गर्म करें

एक कड़ाही में 1-2 चम्मच तेल गर्म करें। उसमें जीरा डालें और चटकने दें।

अब पिसी हुई चटनी को तेल में डालें और मध्यम आंच पर 5-7 मिनट भूनें, जब तक कच्ची गंध खत्म न हो जाए और रंग गहरा लाल हो जाए।

चटनी में नमक व मिर्च का संतुलन जांचें। अगर जरूरत लगे तो थोड़ा सा और नमक या लाल मिर्च पाउडर मिला सकते हैं।

चटनी को ठंडा होने दें। इसे रोटी, पराठा, दाल-चावल या बाजरे की रोटी के साथ परोसें।

बारिश के मौसम में खजूर खाने के फायदे