Aug 09, 2023Suneet Kumar Singh

जब संसद में बोले राहुल- मैं भेड़िया बनकर निकला था, चींटी बन गया

(Source: PTI)

राहुल गांधी की संसद सदस्यता एक बार फिर से बहाल हो गई है। सदस्यता मिलने के बाद बुधवार 9 अगस्त को राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखी।

अपने भाषण में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी कई बातें बताईं।

राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें नहीं लगता था कि यात्रा इतनी मुश्किल होगी। उन्हें लगता था कि मैं रोज 10 किलोमीटर दौड़ लेता हूं तो 25 किलोमीटर चलने में क्या दिक्कत है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मुझे घमंड था खुद पर। लेकिन जब यात्रा शुरू की हकीकत से वास्ता हुआ। राहुल ने कहा कि यात्रा के दूसरे-तीसरे दिन बाद से ही घुटनों में दर्द शुरू हो गया। मेरा सारा अंहकार चकनाचूर हो गया।

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि मैं भेड़िया बनकर निकला था लेकिन चींटी बनकर रह गया।

बता दें कि राहुल गांधी ने सितंबर 2022 में भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी जो 130 दिनों तक चली थी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें