Jun 19, 2023Vivek Yadav
Source:Rahul Gandhi/FB
Source:Rahul Gandhi/FB
कांग्रेस पार्टी के बड़े चेहरे राहुल गांधी आज 53 साल के हो गये हैं। वो जब 25 साल के थे तब उन्होंने पहली नौकरी की थी। ऐसे में जानते हैं उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट और उनसे जुड़ी रोचक बातों के बारे में:
Source: Indian Express
राहुल गांधी अपने फिटनेस का भी खास ध्यान रखते हैं। मार्शल आर्ट में माहिर राहुल गांधी को डाइविंग भी पसंद है।
Source:Rahul Gandhi/FB
राहुल गांधी कार्बोहाइड्रेट से परहेज करते हैं। नॉन वेज में उन्हें चिकन टिक्का, सीख कबाब और प्लेन ऑमलेट पसंद है। इसके साथ ही सुबह की शुरुआत कॉफी से करते हैं।
Source: Indian Express
राहुल गांधी अपने बिस्तर के पास दराज में अपना पासपोर्ट, डॉक्यूमेंट्स, पर्स, फोन और रुद्राक्ष सहित धर्मिक चीजें रखते हैं।
Source: Indian Express
राहुल गांधी को पुरानी दिल्ली का खाना खूब भाता है। उनके फेवरेट रेस्टोरेंट मोती महल, सागर, स्वागत और सरवाना भवन हैं।
Source:Rahul Gandhi/FB
एक इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने बताया था कि, अगर वो देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो एजुकेशन सिस्टम में बदलाव करेंगे, मध्यम स्तर के व्यवसायों की मदद करेंगे, किसानों और बेरोजगार युवाओं के साथ खड़े रहेंगे।
Source: Indian Express
राहुल गांधी के मुताबिक उन्होंने पहली नौकरी लंदन में स्थित एक स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग कंपनी (मॉनिटर कंपनी) में की थी और यहां पर उनकी पहली सैलरी लगभग 3000 पाउंड थी। उस दौरान वो 25 साल के थे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें