Apr 12, 2023Priya Sinha

Source: rahudosh_kundalibhagya/insta

इन 6 आसान उपायों से हो सकती है राहु दोष से मुक्ति

Source: rahudosh_kundalibhagya/insta

अगर आप अपने राहु दोष से परेशान हो चुके हैं और इससे मुक्ति पाना चाहते हैं तो यहां जानें कुछ आसान उपाय

Source: hawan_puja_vidhi/insta

राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए घर में हवन जरूर से कराएं।

Source: Pexel

राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन काला कपड़ा ही पहनें और साथ ही ओं भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: मंत्र का जाप भी जरूर से करें।

Source: peepaltree_greenworld/insta

शनिवार के दिन किसी बर्तन में जल, कुशा और दूर्वा लेकर पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें। इस उपाय को करने से राहु दोष से मुक्ति मिल जाएगी।

Source: Pexel

राहु दोष से परेशान हो चुके हैं तो सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा व आराधना करें।

Source: gems_world/insta

कहते हैं गोमेद रत्न पहनने से भी आपके राहु दोष दूर हो सकते हैं।

Source: Freepik

कौवों को भोजन कराने और पानी पिलाने से भी आपके राहु दोष दूर हो जाएंगे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें