Jan 22, 2024

प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकते हैं पेशाब में नजर आने वाले ये लक्षण

Shreya Tyagi

पुरुषों में मूत्राशय के ठीक नीचे एक छोटी ग्रंथि होती है, जिसे प्रोस्टेट ग्लैंड कहा जाता है।

Source: freepik

ये ग्लैंड स्पर्म को तरल बनाने वाले पदार्थ का निर्माण करती है और उस नली से जुड़ी होती है जो यूरिन को शरीर से बाहर निकालती है।

Source: freepik

बता दें कि एक युवा आदमी का प्रोस्टेट लगभग एक अखरोट के बराबर होता है और उम्र बढ़ने के साथ-साथ ये धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। ऐसे में जब प्रोस्टेट की कोशिकाओं में कुछ अनचाहे बदलाव होने लगते हैं, तो ये प्रोस्टेट कैंसर का कारण बन जाते हैं।

Source: freepik

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला एक खतरनाक और दूसरा सबसे अधिक होने वाला कैंसर है, जिसके इलाज में देरी के कारण मरीज की मृत्यु भी हो सकती है। इसी कड़ी में यहां हम आपको प्रोस्टेट कैंसर के कुछ आम लक्षणों के बारे में बता रहे हैं।

Source: freepik

बार-बार पेशाब आना प्रोस्टेट कैंसर के प्रमुख लक्षणों में से एक है। ऐसी स्थिति में भी खासकर व्यक्ति को रात के समय ज्यादा पेशाब आने की समस्या का सामना करना पड़ता है।

Source: freepik

पेशाब का रुक-रुक कर आना या पेशाब करते समय जलन होना प्रोस्टेट थैली में इंफेक्शन या कैंसर का लक्षण हो सकता है। इस स्थिति में लापरवाही बरते बिना जांच जरूर कराएं।

Source: freepik

अगर आपको पेशाब आने जैसा महसूस होता है लेकिन फिर यूरिन पास करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें। ये प्रोस्टेट कैंसर का अहम संकेत हो सकता है।

Source: freepik

इन सब के अलावा पेशाब या वीर्य में खून आना भी प्रोस्टेट कैंसर का अहम लक्षण हो सकता है। इस स्थिति में भी समय रहते जांच कराना बेहद जरूरी है।

Source: freepik

जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी