Feb 08, 2025

Propose Day 2025: प्रपोज डे आज, इन 9 भाषाओं में करें अपने प्यार का इजहार

Archana Keshri

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose Day) आज 8 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है। यह दिन उन सभी प्रेमियों के लिए खास होता है जो अपने दिल की बात अपने क्रश या पार्टनर से कहना चाहते हैं।

Source: pexels

यह प्यार के इजहार का सबसे अच्छा मौका होता है, जब लोग अपने रिश्ते को एक नई दिशा देने के लिए प्रपोज करते हैं। अगर आप लंबे समय से किसी को पसंद करते हैं और अब तक अपने दिल की बात नहीं कह पाए हैं, तो प्रपोज डे पर उन्हें अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

Source: pexels

यह दिन सिर्फ नए रिश्तों की शुरुआत के लिए नहीं, बल्कि उन कपल्स के लिए भी खास होता है, जो पहले से ही रिश्ते में हैं और अपने प्यार को एक नए अंदाज में जताना चाहते हैं।

अपने प्यार का इजहार अलग-अलग भाषाओं में करें!

अगर आप अपने प्यार का इजहार कुछ अलग और अनोखे अंदाज में करना चाहते हैं, तो क्यों न इसे अपनी या अपने पार्टनर की पसंदीदा भाषा में कहा जाए? यहां हम आपको 9 अलग-अलग भाषाओं में "आई लव यू" कहने के तरीके बता रहे हैं, जिससे आप अपने प्यार को और भी खास बना सकते हैं!

Source: pexels

हिंदी:

"मैं तुमसे प्यार करता हूं" (लड़के के लिए), "मैं तुमसे प्यार करती हूं" (लड़कियों के लिए)

Source: pexels

बंगाली:

"आमी तोमाके भालोबाशी"

Source: pexels

गुजराती:

"हम तने प्रेम करूं छु"

Source: pexels

पंजाबी:

"मैं तुहानू प्यार करदा हां" (लड़के के लिए), "मैं तुहानू प्यार करदी हां" (लड़कियों के लिए)

Source: pexels

कन्नड़:

"नानु निन्नन्नु प्रीतिसुत्तेने"

Source: pexels

उड़िया:

"मु तुमोकु भाला पाए"

Source: pexels

भोजपुरी:

"हम तोहसे प्यार करेलीं"

Source: pexels

मराठी:

"मी तुझ्यावर प्रेम करतो" (लड़के के लिए), "मी तुझ्यावर प्रेम करते" (लड़कियों के लिए)

Source: pexels

अंग्रेजी:

"आई लव यू"

Source: pexels

क्या यूरिक एसिड में नट्स खाना सही होगा? एक्सपर्ट से जानिए