Feb 07, 2024

Propose Day: इन रोमांटिक शायरी के साथ अपने प्यार से कहें दिल की बात

Archana Keshri

प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे, क्या बताने से मान जाओगे। यूं बताने से फायदा भी नहीं, कर के देखो तो जान जाओगे।

Source: pexels

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे, कहो तो सारे जहां को बता दूं। तू करदे हां एक बार, तेरे कदमो में आसमां बिछा दूं।

Source: pexels

फिजा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम, सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी, इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

Source: pexels

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको, कितनी चाहत है ये बताना है तुझको, राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी, प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको।

Source: pexels

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा, तू जहां-जहां जाएगी मैं वहां-वहां आऊंगा। साया तो छोड़ जाता है अंधेरे में साथ, लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा।

Source: pexels

मेरे दिल की बात सुन लो जरा, साथी अपनी राहो का हमे चुन लो जरा, प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ, यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा।

Source: pexels

तारे आसमान में ही चमकते हैं, बादल इतने दूर हैं, फिर भी बरसते हैं, हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो, और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं।

Source: pexels

मेरी हर ख्वाहिश तुम हो, मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो, तुम समझ न पाओ शायद इस बात को, पर मेरी जिंदगी मेरे जीने की वजह तुम हो।

Source: pexels

हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इजाजत दे दो, हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाजत दे दो। हमें कैद करलो अपनी मोहब्बत के जाल में, या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाजत दे दो।

Source: pexels

दोनों किडनियां हैं खराब, जानिए क्या खाते हैं प्रेमानंद जी महाराज