Feb 10, 2024

प्रॉमिस डे पर पार्टनर से करें वादा, भेजें ये प्यार भरे रोमांटिक शायरी

Archana Keshri

हम जब भी साथ होंगे, दो जिस्म एक जान होंगे, आओ कर ले ये वादा, हम कभी ना जुदा होंगे।

Source: pexels

जब कभी खुद को तन्हा पाओगे, साथ अपने देखना हमको पाओगे, वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां, तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुराओगे।

Source: pexels

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे, हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे, तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि हम मर भी जाएं पर तुझे रोने नहीं देंगे।

Source: pexels

ये वादा है हमारा, कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा, जो गए तुम हमें भूलकर, ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।

Source: pexels

आपसे हर पल प्यार करने का इरादा है मेरा, अपनापन ही आपसे बहुत ज्यादा है मेरा, सिर्फ उम्र भर के लिए ही नहीं, बल्कि कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है मेरा।

Source: pexels

तुम उदास-उदास से लगते हो, कोई तरकीब बताओ मनाने की, वादा है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं, तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।

Source: pexels

खुशबू की तरह तेरी हर सांस में, प्यार अपना बसाने का वादा है, रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी, आपके जीवन में सजाने का वादा है।

Source: pexels

वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही, हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं, छुपा के अपनी आंखों में रखेंगे तुझको, दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।

Source: pexels

बड़ी दुआ से मिला कोई तुम जैसा है, जैसे कोई मिला कोई खूबसूरत ख्वाब जैसा है, वादा है बेपनाह प्यार करेंगे तुम्हें हर लम्हा, क्योंकि पहली बार मिला कोई अपना जैसा है।

Source: pexels

उम्र से पहले ही चेहरे को बूढ़ा दिखाने लगेगी इन 4 विटामिन्स की कमी