Jun 17, 2023shreya-tyagi
Source: @priyankachopra/Insta
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है।
वहीं, पीसी की लाडली मालती मैरी चोपड़ा भी बी टाउन की सबसे चहेती स्टार किड्स में से एक हैं।
एक्ट्रेस आए दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मालती की एक से बढ़कर एक क्यूट फोटो शेयर करती रहती हैं।
प्रियंका की लाडली की एक ऐसी ही फोटो इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रही है।
इस फोटो में लिटिल स्टार मालती लाइट ग्रीन कलर के एक बैग से खेलती नजर आ रही हैं।
वैसे तो पिंक फ्रॉक में मालती हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रही हैं। हालांकि, इस बार फैंस की नजरें लिटिल स्टार के बैग पर टिक गई हैं।
बता दें कि इस बैग की कीमत किसी को भी चौंका देने के लिए काफी है।
नन्ही सी मालती का यह छोटा सा बैग लग्जरी ब्रांड 'Bvlgari' से पिक किया गया है जिसकी कीमत 2.45 लाख बताई जा रही है।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा इस ब्रांड की एम्बेसडर हैं। वहीं, ये बुल्गारी ब्रांड सेर्पेन्टी फॉरेवर क्रॉसबॉडी बैग है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
Avika Gor ने खोला अपनी खूबसूरती का राज़, जानें क्या है ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस का स्किन केयर रूटीन