मसाला से चीज तक, नाश्ते में झटपट तैयार करें ये 6 हेल्दी ऑमलेट

Apr 29, 2025, 04:51 PM
Photo Credit : ( Pexels )

सुबह का नाश्ता पोषक तत्वों से भरपूर होना चाहिए। दरअसल, अगर नाश्त पोषक तत्वों से भरपूर है तो ये दिनभर शरीर को ऊर्जावान बनाए रखता है।

Photo Credit : ( Pexels )

काफी लोग नाश्ते में ऑमलेट भी खाते हैं। लेकिन अब थोड़ा हटकर ऑमलेट ट्राई करें। यहां ऑमलेट की 6 रेसिपी दी गई है जिसे आप अलग-अलग दिन ट्राई कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

1. क्लासिक चीज ऑमलेट

क्लासिक चीज ऑमलेट को बनाना काफी आसान है। तेल की जगह चीज डालकर ऑमलेट बनाए। इसका टेस्ट भी लाजवाब होता है।

Photo Credit : ( Pexels )

2. मशरूम और पालक ऑमलेट

मशरूम और ताजे पालक को भी मिक्स कर ऑमलेट बना सकते हैं जो खाने में काफी स्वादिष्ट होता है।

Photo Credit : ( Pexels )

3. मसाला ऑमलेट

प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और भारतीय मसालों से भरपूर मसाला ऑमलेट भी नाश्ते में ट्राई कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

4. स्मोक्ड सैल्मन ऑमलेट

प्रोटीन से भरपूर, क्रीम चीज और चाइव्स (हरे प्याज की तरह दिखने वाला) के साथ स्मोक्ड सैल्मन ऑमलेट नाश्ते में बना सकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

5. ग्रीक ऑमलेट

ग्रीक ऑमलेट को फेटे हुए चीज, जैतून और धूप में सुखाए हुए टमाटर को मिक्स कर बनाया जाता है जो खाने में बेहद टेस्टी होता है।

Photo Credit : ( Pexels )

7. वेजी लोडेड ऑमलेट

शिमला मिर्च, प्याज, तोरी और टमाटर को मिलाकर बनाया गया ऑमलेट भी काफी टेस्टी होता है।

Photo Credit : ( Pexels )