Feb 04, 2024

18 साल से है दोनों किडनी खराब, जानिए कहां डायलिसिस कराते हैं प्रेमानंद महाराज

Archana Keshri

वृंदावन के मशहूर प्रेमानंद महाराज को आज देश दुनिया में हर कोई जानता है। वह सत्संग के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खूब छाए रहते हैं।

Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook

प्रेमानंद महाराज के विचारों से लाखों लोग प्रभावित हैं और यही कारण है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसी हस्तियां भी उनसे मार्गदर्शन लेने जाते हैं।

Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook

प्रेमानंद जी महाराज को देखकर शायद ही कोई अंदाजा लगा पाए कि उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं। उन्हें किडनी से जुड़ी एक गंभीर बीमारी थी, जिसके चलते युवा अवस्था में ही उनकी दोनों किडनी खराब हो गई।

Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook

जहां एक सामान्य व्यक्ति बिना किडनी के एक साल भी स्वस्थ नहीं रह सकता, वहीं प्रेमानंद जी महाराज पिछले 18 वर्षों से बिना किडनी के ही अपना दैनिक कार्य कर रहे हैं।

Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook

फिलहाल, उनकी किडनियों का डायलिसिस होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज अपनी दोनों किडनियों की डायलिसिस कहां कराते हैं और उनकी डायलिसिस हफ्ते में कितने दिन होती है?

Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमानंद महाराज की डायलिसिस उनके ही फ्लैट पर होती है। उनकी डायलिसिस करने के लिए डॉक्‍टरों की एक टीम उनके फ्लैट पर ही पहुंचती है। यह डायलिसिस हफ्ते में तीन दिन की जाती है।

Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook

बता दें, प्रेमानंद जी महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी के कारण किडनी डैमेज होने लगती है और इसके कारण किडनी फेल होने की समस्या हो जाती है।

Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook

किडनी फेलियर के बाद मरीज को डायलिसिस पर रखा जाता है। यही वजह है कि प्रेमानंद जी महाराज भी किडनी फेलियर के बाद डायलिसिस पर रहते हैं।

Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook

खिड़की और दरवाजे से आती है कर्कश आवाज? तो बिल्कुल न करें नजरअंदाज