वृंदावन के मशहूर प्रेमानंद महाराज को आज देश दुनिया में हर कोई जानता है। वह सत्संग के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खूब छाए रहते हैं।
प्रेमानंद महाराज के विचारों से लाखों लोग प्रभावित हैं और यही कारण है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसी हस्तियां भी उनसे मार्गदर्शन लेने जाते हैं।
प्रेमानंद जी महाराज को देखकर शायद ही कोई अंदाजा लगा पाए कि उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं। उन्हें किडनी से जुड़ी एक गंभीर बीमारी थी, जिसके चलते युवा अवस्था में ही उनकी दोनों किडनी खराब हो गई।
जहां एक सामान्य व्यक्ति बिना किडनी के एक साल भी स्वस्थ नहीं रह सकता, वहीं प्रेमानंद जी महाराज पिछले 18 वर्षों से बिना किडनी के ही अपना दैनिक कार्य कर रहे हैं।
फिलहाल, उनकी किडनियों का डायलिसिस होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज अपनी दोनों किडनियों की डायलिसिस कहां कराते हैं और उनकी डायलिसिस हफ्ते में कितने दिन होती है?
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमानंद महाराज की डायलिसिस उनके ही फ्लैट पर होती है। उनकी डायलिसिस करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम उनके फ्लैट पर ही पहुंचती है। यह डायलिसिस हफ्ते में तीन दिन की जाती है।
बता दें, प्रेमानंद जी महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी के कारण किडनी डैमेज होने लगती है और इसके कारण किडनी फेल होने की समस्या हो जाती है।
किडनी फेलियर के बाद मरीज को डायलिसिस पर रखा जाता है। यही वजह है कि प्रेमानंद जी महाराज भी किडनी फेलियर के बाद डायलिसिस पर रहते हैं।