Feb 05, 2024
वृंदावन वाले प्रेमानन्द जी महाराज आज के समय के प्रसिद्ध संतों में से एक हैं। उनके भजन और सत्संग सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक वीआईपी भी जाते हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, द ग्रेट खली जैसे नाम भी शामिल हैं।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
प्रेमानंद महाराज का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर के सरसोल गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनका बचरपन का नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे था।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों में बता चुके हैं कि उनके दादा और पिता भगवान की भक्ति में लगे रहते थे और उनके बड़े भाई प्रतिदिन भागवत पाठ करते थे।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
घर का वातावरण भक्तिमय, अत्यंत शुद्ध और शांतिपूर्ण होने के कारण उनका रुझान शुरू से ही संतों की ओर था।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
प्रेमानंद महाराज ने यह भी बताया था कि जब वह 13 साल के थे तब उन्होंने सन्यासी बनने का फैसला लिया था और रात में 3 बजे ही घर से भाग गए थे।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
घर का त्याग करने के बाद वह वाराणसी आ गए और यहीं अपना जीवन बिताने लगे। भीषण सर्दी हो या गर्मी संन्यासी जीवन की दिनचर्या में वो रोज गंगा में तीन बार स्नान करते और भगवान का ध्यान व पूजन किया करते।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
वह दिन में केवल एक बार भोजन करते थे। भिक्षा मांगने के स्थान पर वह 10 से 15 मिनट बैठते थे। अगर इस बीच उन्हें कोई भोजन दे देता तो उसे ग्रहण करते नहीं तो सिर्फ गंगाजल पीकर रह जाते थे। वह कई दिनों तक बिना भोजन के उपवास भी करते थे।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
इन सबके बीच एक दिन उन्हें चैतन्य लीला और रास लीला देखने के लिए आमंत्रित किया गया। इस आयोजन को देखने के बाद उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई और वृंदावन जाने की प्रेरणा मिली।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
इसके बाद प्रेमानंद जी महाराज वृन्दावन में राधारानी और श्रीकृष्ण के चरणों में आ गये और ईश्वर प्राप्ति में लग गये। यहां आकर वे राधा वल्लभ संप्रदाय से जुड़ गए और उन्होंने पूज्य श्री हित मोहित मराल गोस्वामी जी से संपर्क किया और उनसे दीक्षा ली।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
रोटी या चावल, क्या खाने से ज्यादा बढ़ता है वजन?