दुल्हन के लिए प्री-वेडिंग हेयर केयर रुटीन

Image - Pexel

अगर आपकी शादी होने वाली है, तो समय आ गया कि आप भी अपने बालों का विशेष ध्यान रखें।

Image - Pexel

सबसे पहले आप अपने बालों के लिए सही शैंपू, कंडीशनर और मास्क का चयन करें।

Video - Pexel

बालों में चमक लाने के लिए ऑयलिंग ज़रूर से करें। बालों को हाइड्रेट रखना बेहद ज़रूरी है।

Video - Pexel

हेयर केयर में सही खान-पान का होना बहुत ज़रूरी है। ध्यान रहें कि आप अपने बॉडी को डिटॉक्स करेंगे तभी बाल भी हेल्दी रहेंगे।

Video - Pexel

अच्छा डाइट के साथ-साथ पानी भी खूब पीएं क्योंकि ये आपके स्किन को ड्राय होने से बचाएगा।

Image - Pexel

अगर आपके बाल डल हो गए हैं तो इनमें जान लाने के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट है हेयर स्पा। महीने में दो बार हेयर स्पा ज़रूर लें।

Video - Pexel

बालों को हर तरह के केमिकल से दूर ही रखें। आप चाहे तो हर्बल हीना का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Video - Pexel

बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अच्छा हेयर कट कराएं। हो सके तो किसी प्रोफेशनल से ही हेयर कट लें।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel