Jun 28, 2023Naina Gupta

Source: Instagram

प्राजक्ता कोली से भुवन बाम तक, करोड़ों की संपत्ति के मालिक ये इन्फ्लुएंसर, जानें नेट वर्थ

Source: @Prajakta Koli/Insta

बॉलीवुड मूवी 'जुग जुग जियो' से डेब्यू करने वालीं इन्फ्लुएंसर प्राजक्ता कोली के इंस्टा पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

Source: @Prajakta Koli/Insta

प्राजक्ता की नेट वर्थ करीब 16 करोड़ रुपये है।

Source: @Ranveer Allahbadia/Insta

रणवीर अल्लाहबादिया यू्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ करीब 58 करोड़ रुपये है।

रणवीर अल्लाहबादिया यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ करीब 58 करोड़ रुपये है। 

Source: @Ajey Nagar/Insta

'कैरीमिनाती' के नाम से मशहूर यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर अजय नागर की नेट वर्थ करीब 41 करोड़ रुपये है।

Source: @Masoom Minawala/Insta

मासूम मीनावाला के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 12 करोड़ रुपये है। 

Source: @Kusha Kapila/Insta

कुशा कपिला 'बिल्ली मासी' कैरेक्टर के साथ पॉप्युलर हुईं और नेटफ्लिक्स की 'Masaba Masaba' सीरीज में भी दिखीं। 

Source: @Kusha Kapila/Insta

 उनकी नेट वर्थ करीब 20 करोड़ रुपये है।

Source: ANI

भुवन बाम की नेटवर्थ करीब 122 करोड़ रुपये है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह देश के सबसे अमीर इन्फ्लुएंसर हैं। 

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें