Jun 10, 2025

चेहरे पर आलू रगड़ने से क्या होता है? यहां पढ़ें 7 जबरदस्त फायदे

SONU GUPTA

चेहरे पर आलू रगड़ना एक घरेलू ब्यूटी टिप है। इससे स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचता है।

डार्क स्पॉट्स को करता है कम

आलू में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं।

टैनिंग करता है दूर

सन टैनिंग को हटाने के लिए आलू का रस या स्लाइस चेहरे पर रगड़ना असरदार होता है।

आलू में वैसे तो कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं, जो चेहरे के लिए फायदेमंद होते हैं। खास कर इसमें मौजूद विटामिन C और एंजाइम स्किन टोन को ब्राइट करते हैं।

पिंपल्स और एक्ने होता है कम

आलू में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुहांसों को कम करने में सहायक होते हैं।

त्वचा को ठंडक देता है

गर्मियों में आलू चेहरे पर रगड़ने से स्किन को ठंडक और राहत मिलती है।

ऑयली स्किन को करता है कंट्रोल

आलू का रस चेहरे की अतिरिक्त ऑयल को सोख लेता है और स्किन को ताजगी देता है।

डार्क सर्कल्स को करता है कम

आंखों के नीचे काले घेरे को हल्का करने के लिए आलू का रस या स्लाइस उपयोग किया जा सकता है।

कभी न देखे होंगे ऐसे यूनिक नेल आर्ट डिजाइन्स, बढ़ा देंगे आपके हाथों की खूबसूरती