Mar 04, 2024
क्या आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं या पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट लॉस के लिए कोई असरदार तरीका खोज रहे हैं?
Source: freepik
अगर हां, तो यहां हम आपको एक खास जूस के बारे में बता रहे हैं, जिसका नियमित सेवन वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने में मददगार हो सकता है।
Source: freepik
दरअसल, पोषण विशेषज्ञ साक्षी लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इस खास जूस के बारे में बताया है। न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक, ये जूस हफ्तेभर में आपका 2 किलो तक वजन कम करने में मददगार हो सकता है।
Source: freepik
जूस बनाने के लिए आपको केवल एक कटोरी चुकंदर, मुट्ठीभर ताजे और साफ धुले हुए पुदीने के पत्ते और आधे नींबू की जरूरत होगी।
Source: freepik
अगर आपका बीपी हाई हो रहा है, तो इसे कंट्रोल करने के लिए आप चुकंदर का जूस पी सकते हैं। इसमें मौजूद नाइट्रेट शरीर में रक्त के संचार को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है। ऐसे में चुकंदर का जूस पीने के 30 मिनट के भीतर ही ब्लडप्रेशर में गिरावट आ सकती है।
Source: freepik
साक्षी लालवानी बताती हैं कि ये खास जूस पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट लॉस जर्नी को बेहद आसान बना सकता है। आइए जानते हैं कैसे-
Source: freepik
चुकंदर एंटीऑक्सीडेंट, खनिज और फाइबर से भरपूर होती है। वहीं, फाइबर पाचन को बेहतर कर आपको ओवरईटिंग से बचाता है, जिससे आपका वजन संतुलित बना रहता है। साथ ही इसमें कैलोरी की मात्रा भी बेहद कम होती है। ऐसे में भी ये वजन को बढ़ने से रोकने में असरदार है।
Source: freepik
इन सब से अलग पुदीने का सेवन भी पाचन को दुरुस्त कर पेट को आराम देने में मदद कर सकता है। साथ ही ये अपने ठंडे गुणों के कारण गर्म मौसम के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
Source: freepik
इन सब से अलग पुदीना और नींबू मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में भी मदद करते हैं, जिससे कैलोरी अधिक तेजी से बर्न होती है और इस तरह ये ड्रिंक आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।
Source: freepik
घर में बढ़ गए हैं चूहे? इन आसान टिप्स से बिना मारे करें बाहर