May 16, 2024

Thinking Thursday Motivation: पढ़ें गीता के ये 8 विचार, पूरा दिन रहेगा शानदार..

Pallavi Kumari

मन ही हमारे दुखों का कारण है। इस पर काबू पाएं, सुखी हो जाएंगे।

Source: pexels

फल की इच्छा छोड़कर बस अपने कर्म पर ध्यान दें।

Source: getty-images

अगर कोई व्‍यक्ति बुद्धिमान है तो उसे समाज की भलाई के लिए भी काम करना चाहिए।

Source: pexels

दूसरों का नहीं स्वयं का आकलन करें।

Source: freepik

जो व्यक्ति अपने गुणों और कमियों को जान लेता है वो खुद को सफल बना सकता है।

Source: freepik

बेकार की चिंताओं और इच्छाओं को छोड़ दें। समय के साथ चलें। जो होना है, होकर रहेगा।

Source: pexels

गुस्सा आए तो स्वयं को शांत करें और आवेश से बचें।

Source: pexels

संदेह या संशय की स्थिति आपको डूबा सकती है। इसलिए जीवन में स्पष्ट नजरिया रखें।

Source: freepik

रात में सोने से पहले खाएं 2 लौंग, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा