Jan 13, 2024

खाने के बेहद शौकीन हैं PM Modi, ये हैं पसंदीदा डिश

Shreya Tyagi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति से अलग भी किसी ना किसी वजह को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।

Source: instagram

खासकर पीएम मोदी की फिटनेस और उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल की खूब चर्चा होती है। इसके अलावा पीएम खाने-पीने के भी बेहद शौकीन हैं।

Source: instagram

इसी कड़ी में आइए जानते हैं पीएम मोदी के पसंदीदा फूड्स के बारे में, जिनके बारे में वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या सार्वजनिक तौर बात करते नजर आ चुके हैं।

Source: instagram

लिस्ट में पहला नाम आता है खिचड़ी का। पीएम मोदी अक्सर खिचड़ी के प्रति अपना प्यार जाहिर करते नजर आए हैं। गुजराती खिचड़ी के अलावा वे कई बार रात के समय भाकरी, दाल व बिना मसाले वाली सब्जी आदि खाना पसंद करते हैं।

Source: freepik

गुजरात से होने के कारण पीएम मोदी को गुजराती थाली भी बहुत पसंद है, जिसमें खट्टी-मीठी कढ़ी, थेपला, फाफड़ा जैसी कई चीजें शामिल होती हैं।

Source: freepik

सितंबर 2020 में फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ के दौरान पीएम मोदी ने बताया था कि उन्हें सहजन यानी मोरिंगा के पराठे खूब पसंद हैं। इतना ही नहीं, वे हर हफ्ते में एक से दो बार इस स्पेशल पराठे को जरूर खाते हैं।

Source: Express Photo

शुद्ध शाकाहारी भोजन करने वाले पीएम मोदी को हिमाचल प्रदेश के गुच्छी मशरूम खाना भी बेहद पसंद है।

Source: freepik

हाइड्रेशन

चिलचिलाती गर्मी के दौरान हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है। वहीं, कच्चे आम में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो इसे आपके स्वास्थ्य के लिए एक ताज़ा और हाइड्रेटिंग विकल्प बनाता है। कच्चे आम को अपने आहार में शामिल करने से शरीर में तरल पदार्थों की कमी को पूरा करने और निर्जलीकरण को रोकने में मदद मिल सकती है।

Source: freepik

ये है वजन घटाने का सबसे आसान तरीका, करने होंगे बस 5 काम