Jan 19, 2024

PM Modi प्राण प्रतिष्ठा के लिए नारियल पानी का कर रहे हैं सेवन,जानिए इस ड्रिंक के फायदे

Shahina Noor

PM कर रहे हैं विशेष अनुष्ठान

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं।

Source: jansatta

PM डाइट में नारियल पानी का कर रहे हैं सेवन

पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए नारियल पानी का कर रहे हैं सेवन

Source: file-express-photo

फैट फ्री है नारियल पानी

नारियल पानी में कैलोरी बेहद कम होती है। 100 ग्राम नारियल पानी में सिर्फ 19 कैलोरी होती है। इसका सेवन करने से वजन रहता है कंट्रोल।

Source: freepik

दिल की सेहत रखता है दुरुस्त

फैट फ्री नारियल पानी का सेवन दिल को सेहतमंद रखता है।

बॉडी रहती है हाइड्रेट

रोजाना नारियल पानी का सेवन करने से बॉडी में पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है और बॉडी हाइड्रेट रहती है।

Source: freepik

किडनी की सेहत रहती है दुरुस्त

नारियल पानी में पोटैशियम मौजूद होता है जो किडनी की सेहत को दुरुस्त करता है।

Source: freepik

डायबिटीज मरीज करें सेवन

ब्लड शुगर के मरीज करें सेवन डायबिटीज रहेगी नॉर्मल

Source: freepik

बाल भी रहते हैं हेल्दी

Source: freepik

ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो इन 3 ड्रिंक्स का रोज़ाना करें सेवन