Mar 03, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोटोग्राफी का भी काफी शौक है।
Source: ani
पीएम मोदी जब भी किसी दौरे पर होते हैं और इस दौरान वो जंगल सफारी से लेकर प्राकृतिक दृश्यों की तस्वीर अपने कैमरे में कैद करना नहीं भूलते हैं।
Source: ani
इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में तीन दिवसीय दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का अंतिम दिन है।
Source: pti
इस दौरे पर पीएम मोदी गुजरात के गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद उठाते दिखें।
Source: ani
इसके साथ ही इस दौरान प्रधानमंत्री कैमरे में जानवरों और प्राकृतिक दृश्यों की तस्वीरें भी कैद करते दिखें।
Source: pti
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कैमरा लिया है उसकी कीमत पता है? आइए जानते हैं कौन सा ये कैमरा है और इसकी कितनी कीमत है?
Source: pti
तस्वीरों में देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निकॉन (Nikon) का कैमरा लिया है।
Source: ani
निकॉन के कैमरे में जो लेंस लगा है वो काफी महंगा आता है।
Source: ani
अगर उनके कैमरे में 'निकॉन निक्कर जेड 180-600Mm F/5.6-6.3 Vr माइक्रोलेंस कैमरा लेंस' लगा है तो इसकी कीमत ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर 1,52,990 रुपये है।
Source: ani
हालांकि, यह तय नहीं है कि उनके कैमरे में यही लेंस लगा है। हो सकता है दूसरा भी लेंस लगा हो। वहीं, कीमत कम या फिर ज्यादा भी हो सकती है।
Source: ani
दही में मिलाकर खाएं ये चीजें, दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा विटामिन B12