May 28, 2023Vivek Yadav
Source:PTI
Source:PTI
पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया है।
Source:PTI
नया संसद भवन कई खूबियों से लैस है। इसमें आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था को स्थापित किया गया है।
Source:PTI
सीसीटीवी कैमरे से लेकर थर्मल इमेजिंग सिस्टम, आई कार्ड, सिक्योरिटी ऑपरेटिंग सेंटर हर चीज को आधुनिक बनाया गया है साथ ही सुरक्षा बल आधुनिक हथियारों से लैस होंगे।
आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस
Source:@AmitShah
नए संसद भवन में लोकसभा में 888 सीटें है और नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं।
इतनी हैं सीटें
संसद में लोकसभा को राष्ट्रीय पक्षी मयूर (मोर) और राज्य सभा को राष्ट्रीय फूल कमल की थीम पर डिजाइन किया गया है। नए संसद भवन की डिजाइनिंग गुजरात की एक आर्किटेक्चर फर्म 'एचसीपी डिजाइंस' ने तैयार की है और निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने किया है।
डिजाइन
Source:@AmitShah
Source:PTI
इसके निर्माण पर 970 करोड़ रुपये की लागत आई है। त्रिभुजाकार में बना नया संसद भवन चार मंजिला है और इसका निर्माण 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है।
निर्माण में लागत
संसद भवन के द्वार पर बड़े-बड़े अक्षरों में सत्यमेव जयते लिखा हुआ है। नए संसद भवन में तीन प्रमुख प्रवेश द्वार बनाए गये हैं। इनके नाम 'ज्ञान द्वार, शत्ति द्वार और कर्म द्वार' रखा गया है।
और क्या-क्या है खास
Source:ANI
Source:PTI
इसमें सांसदों और अन्य के लिए लाउंज, कैंटीन, पार्किंग की जगह, कमेटी कक्ष आदि का भी निर्माण किया गया है।