Mar 17, 2024
73 वर्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिटनेस और टफ शिड्यूल हमेशा से चर्चा में रहा है। बीजेपी के कई नेता भी बता चुके हैं कि पीएम मोदी जैसा एक्टिव नेता कोई नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं उनकी लाइफस्टाइल के बारे में:
Source: @Narendra Modi/FB
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज कम से कम 18 घंटे काम करते हैं। वो सुबह करीब 4 बजे उठ जाते हैं।
Source: @Narendra Modi/FB
सुबह उठने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले योग करते हैं। योग में वो सूर्य नमस्कार और मेडिटेशन जरूर करते हैं।
Source: @Narendra Modi/FB
इसके साथ ही प्रधानमंत्री कितना भी व्यस्त हों लेकिन टहलना नहीं भूलते।
Source: @Narendra Modi/FB
पीएम मोदी योग करने के बाद अदरक वाली चाय पीना पसंद करते हैं। बता दें कि, अदरक की चाय के सेवन से कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
Source: express-archives
नाश्ते में प्रधानमंत्री को उबला और भुना हुआ खाना पसंद है।
Source: express-archives
लंच में पीएम मोदी को गुजराती भाकरी और दाल खिचड़ी काफी पसंद है। इसके अलावा वो चावल, दाल, हरी सब्जी और दही का भी सेवन करते हैं।
Source: @Narendra Modi/FB
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिनर की बात करें तो रात के खाने में वो दाल, सलाद और उबली हुई सब्जी खाना पसंद करते हैं।
Source: express-archives
आंखों में दिख रहे हैं ये लक्षण, तो तुरंत करा लें डायबिटीज का टेस्ट