Sep 08, 2023 shreya-tyagi
Source: Freepik
मोटापा आज के समय में अधिकतर लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
ऐसे में लोगों को डर रहता है कि कहीं समय के साथ उनका शरीर थुलथुला, ढीला और भारी भरकम ना हो जाए।
अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो यहां हम आपको एक खास फल के बारे में बता रहे हैं। इस फल का सेवन तेजी से वेट लॉस करने में आपकी मदद कर सकता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, आलूबुखारे को डाइट में शामिल कर तेजी से वेट लॉस किया जा सकता है।
दरअसल, आलूबुखारे में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर पाचन शक्ति को बढ़ावा देता है।
फाइबर रिच फूड्स को पचने में अधिक समय लगता है, ऐसे में शरीर एनर्जी के लिए पूरे दिन चर्बी को जलाता रहता है।
फाइबर आपको जल्दी-जल्दी भूख भी नहीं लगने देते हैं। ऐसे में आपका पेट भी लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और इस तरह आप ओवर इटिंग से बचते हैं।
इस फल में कैलोरी की मात्रा भी बेहद कम होती है। ऐसे में भी ये तेजी से वेट लॉस करने में आपकी मदद कर सकता है।