Mar 16, 2024

केमिकल फ्री रंगों से खेलें होली, घर पर ऐसे बनाएं फूलों से नेचुरल गुलाल

Archana Keshri

होली रंगों का त्योहार है, लेकिन बाजार में मिलने वाले रंगों में हानिकारक केमिकल होते हैं जो स्किन और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Source: pexels

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि घर पर ही आप फूलों से नेचुरल गुलाल कैसे बना सकते हैं और त्योहार का आनंद उठा सकते हैं।

लाल गुलाल

लाल गुलाल बनाने के लिए गुड़हल या लाल गुलाब के फूलों को धोकर धूप में अच्छी तरह सुखा लें। जब ये अच्छी तरह सूख जाएं तो इन्हें मिक्सी में पीस लें। इसे आप आटे या मैदा में मिलाकर गुलाल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source: pexels

नीला गुलाल

नीला गुलाल बनाने के लिए आप अपराजिता या बकाइन या लैवेंडर के फूलों का उपयोग कर सकते हैं। आप इसे भी धोकर धूप में अच्छी तरह सुखाकर मिक्सर में पीस लें और आटे या मैदा में मिलाकर गुलाल की तरह इस्तेमाल करें।

Source: pexels

पीला गुलाल

पीला गुलाल बनाने के लिए आप गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को धोकर धूप में सुखा लें और मिक्सर में पीस लें। इसके अलावा बेसन में हल्दी मिलाकर भी आप पीला गुलाल बना सकते हैं।

Source: pexels

हरा गुलाल

हरा गुलाल बनाने के लिए आप नीम और पालक के पत्तों को धोकर धूप में अच्छी तरह सुखा लें। जब ये अच्छी तरह सूख जाएं तो इन्हें मिक्सी में पीस लें। इसे आप आटे या मैदा में मिलाकर गुलाल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source: pexels

गुलाबी गुलाल

गुलाबी गुलाल बनाने के लिए आप गुलाबी गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए पहले इन पंखुड़ियों को धुलकर धूप में सुखा लें। जब ये सूख जाएं तो इन्हें मिक्सर में पीस लें। आटे या मैदा में मिलाकर गुलाल की तरह इस्तेमाल करें।

Source: pexels

केसरिया गुलाल

नारंगी गुलाल बनाने के लिए पलाश के फूलों (टेसू के फूल) को धोकर धूप में सुखा लें। सूखने के बाद इन्हें पीसकर आटे या मैदे में मिलाकर गुलाल के रूप में उपयोग करें।

Source: pexels

फलों का सेवन छिलका उतार कर करें या छिलके के साथ? देखिए छिलके के साथ खाने वाले फ्रूट्स