Feb 24, 2024

बाबा रामदेव ने बताया इन 5 कारणों से होती है बवासीर, आज ही बदल लें आदत

Shreya Tyagi

पाइल्स यानी बवासीर एक गंभीर स्थिति है, जिससे पीड़ित शख्स को तमाम तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है।

Source: freepik

दरअसल, लंबे समय तक मल त्यागने में परेशानी होने पर पीड़ित को कब्ज की समस्या घेर लेती है। वहीं, कब्ज का सही समय पर इलाज न मिलने पर ये बवासीर का कारण बन जाता है।

Source: freepik

पाइल्स होने पर गुदा हिस्से के अंदर और बाहर गांठ बन जाती हैं, जिनमें गंभीर दर्द के साथ-साथ सूजन, खुजली और कभी-कभी खून बहता है। आइए जानते हैं किन लोगों को बवासीर होने का खतरा अधिक होता है-

Source: freepik

इसे लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में बाबा रामदेव बताते हैं कि कब्ज से अलग कुछ अन्य कारणों से भी बवासीर की समस्या व्यक्ति को घेर सकती है।

Source: freepik

योग गुरु के मुताबिक, ऐसे लोग जो लंबे समय तक बैठकर काम करते हैं, उनमें पाइल्स का खतरा अधिक देखने को मिलता है। ऐसे में खासकर कब्ज होने पर एक स्थान पर लंबे समय तक न बैठें।

Source: freepik

हैवी वेट लिफ्टिंग करने वालों को पाइल्स हो सकती है। इससे गुदा भाग के रक्त वाहिनियों पर दबाव पड़ सकता है, जिससे बवासीर की समस्या आपको घेर सकती है।

Source: freepik

अधिक वजन वाले लोगों में बवासीर भी अधिक आम है। योग गुरु के मुताबिक, अतिरिक्त वसा मलाशय की नसों पर दबाव डाल सकती है, जिससे उनमें सूजन आ सकती है और बवासीर की समस्या आपको घेर सकती है। ऐसे में वजन को संतुलित बनाए रखें।

Source: freepik

कई बार खाना बनाते समय सब्जी में नमक या मिर्च की मात्रा ज्यादा हो जाती है। ऐसे में पूरी मेहनत बेकार चली जाती है।

Source: freepik

इन गलतियों के कारण भी होती है विवाह में देरी और आती हैं अड़चने