Jul 18, 2024

क्या महिलाओं को भी होती है Piles की परेशानी, अगर हां, तो कैसे करें लक्षणों की पहचान

Shahina Noor

पाइल्स की परेशानी क्यों होती है?

पाइल्स खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल का नतीजा है।

Source: freepik

पाइल्स का कारण

पाइल्स की परेशानी कब्ज के कारण होती है। कब्ज की वजह से एनस पर दबाव पड़ता है और पाइल्स का खतरा बढ़ता है।

Source: freepik

महिलाओं में पाइल्स के लक्षण

महिलाओं के एनस में खुजली और तेज जलन होना महिलाओं में पाइल्स के लक्षण हैं।

Source: freepik

पेट साफ नहीं होना

महिलाओं को स्टूल पास करने के बाद भी पेट साफ होने का अनुभव नहीं होना पाइल्स के लक्षण हैं।

Source: freepik

पेट साफ नहीं होना

महिलाओं को स्टूल पास करने के बाद भी पेट साफ होने का अनुभव नहीं होना पाइल्स के लक्षण हैं।

Source: freepik

एनस के पास गांठ होना

एनस के पास सूजन के साथ ही गांठ बनना भी पाइल्स के लक्षण हैं।

Source: freepik

बलगम जैसा चिपचिपा पदार्थ डिस्चार्ज होना

एनस को पोछने पर बलगम जैसा चिपचिपा पदार्थ डिस्चार्ज होना भी पाइल्स के लक्षण हैं।

Source: freepik

स्टूल के साथ ब्लड आना

स्टूल पास करने में दर्द होना और जोर लगाने पर ब्लड आना।

Source: freepik

ब्लड शुगर नॉर्मल करना चाहते हैं तो सदगुरु के इन 5 टिप्स को तुरंत अपना लें