पीपल के पत्तों से दूर हो जाएंगी कई गंभीर बीमारियां! जानिए कैसे करें इस्तेमाल

पीपल के पेड़ को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना गया है। यह पेड़ औषधीय गुणों से भी संपन्न है, जो कई तरह की बीमारियों के लिए रामबाण दवा का काम करता है।

इस पेड़ का खास आयुर्वेदिक महत्व होता है। पीपल की पत्तियों के कई ऐसे फायदे हैं जो स्वस्थ रहने में मदद करते हैं। चलिए जानते हैं इससे मिलने वाले लाभ और इस्तेमाल के बारे में।

गुण

पीपल के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कई गंभीर बीमारियों से बचाव और उपचार में मदद कर सकते हैं।

कब्ज से राहत

पीपल के पत्तों को पित्त निवारक माना जाता है। इसके पत्ते पाचन क्रिया को मजबूत करते हैं और कब्ज से राहत देते हैं। इसकी पत्तियों को सुखाकर पीस लें और शहद या पानी में मिलाकर पीने से राहत मिलेगी।

डायबिटीज

जिन लोगों को डायबिटीज है उनके लिए पीपल का पत्ता बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसकी पत्तियों को उबालकर पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है।

फटी एड़ियां

कई लोगों को एड़ियां फटने की शिकायत होती है। इस पर पीपल के पत्तों का रस लगाने से आपको फायदा मिलेगा।

सर्दी-जुकाम

पीपल के पत्ते सर्दी-खांसी में भी कारगर हैं। 5 पीपल के पत्तों को दूध में उबाल लें। फिर इस दूध में चीनी मिलाकर सुबह-शाम पीने से जल्द ही राहत मिलेगी।

पेट दर्द

पीपल के पत्ते पेट दर्द से राहत दिला सकते हैं। पीपल के 2-3 पत्तों को पीसकर 50 ग्राम गुड़ में मिलाकर गोली बना लें। इसे दिन में 3-4 बार खाएं।

पीलिया

पीलिया में भी लोग पीपल के पत्तों का इस्तेमाल करते हैं। पीपल के पत्ते को उबालकर उसमें मिश्री मिलाकर पीना फायदेमंद साबित होता है।