Jun 11, 2023shreya-tyagi

Source:@theoberoiudaivilas/Insta

इस आलीशान होटल में शादी करेंगे Parineeti Chopra-Raghav Chadha, एक दिन का किराया जान उड़ जाएंगे होश

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

कपल ने बीते कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था।

वहीं, अब कहा जा रहा है कि परिणीति और राघव इसी साल के अंत में सात फेरे भी लेने वाले हैं।

इसके लिए दोनों ने अपना वेडिंग डेस्टिनेशन भी डिसाइड कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा राजस्थान में शादी करेंगे।

अपने खास दिन के लिए कपल ने उदयपुर के 'द ओबेरॉय उदयविलास' को चुना है।

बता दें कि 17वीं शताब्दी में बना ये लग्जरी होटल अपने राजसी गुणों के लिए फेमस है।

होटल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यहां के एक कमरे का शुरुआती किराया 35,000 रुपये है।

वहीं, द ओबेरॉय उदयविलास के कोहिनूर सुइट के लिए एक रात की कीमत 11 लाख रुपये है.