पैरेंटिंग टिप्स: बच्चों को ज़रूर सिखाएं ये 5 बातें

Source: Pexel

Source: Pexel

पैरेंटिंग - एक टफ टास्क

पैरेंटिंग एक बेहद ही टफ टास्क है। यहां जानें वे 5 बातें जो बच्चों को ज़रूर सिखाना चाहिए -

Source: Pexel

सम्मान

अपने बच्चे को छोटे और बड़े सभी का सम्मान करना सिखाएं।

Source: Pexel

पर्सनल हाइजीन

अपने बच्चे को पर्सनल हाइजीन के बारे में ज़रूर बताएं और साथ ही गुड टच व बैड टच के बारे में भी बताएं।

Source: Pexel

नॉलेज ग्रेड से ज्यादा महत्वपूर्ण

एक अच्छा ग्रेड हमेशा अच्छी नॉलेज होने का साइन नहीं है। आपको अपने बच्चे को सिखाना चाहिए कि नॉलेज ग्रेड से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Source: Pexel

कुछ नया करने की चाह जगाएं

बच्चे के अंदर हमेशा कुछ नया सीखने और कुछ नया करने की चाह जगाएं। कोशिश यही करें आपके बच्चे ऐसे काम कभी ना करें जो उन्हें पसंद ना हो।

Source: Pexel

अपने बच्चे का दोस्त बनें

अपने बच्चे का दोस्त बनना कोई आसान बात नहीं है, खासकर अगर उसके अपने दोस्त हों। बच्चे को यये ज़रूर समझाए कि आप उनके दुश्मन नहीं है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें